मार्ग दुर्घटना में तीन साधुओं की मौत
जनपद के परसरामपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास हुई मार्ग दुर्घटना में 3 साधुओं की दर्दनाक मौत हो गई। सभी 50 वर्ष के ऊपर थे। वे 84 कोसी परिक्रमा कर लौट रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची परसरामपुर थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साधु मखौडा धाम से 84 कोसी परिक्रमा पूर्णकर वापस अयोध्या जा रहे थे। इसी बीच उन्हें पिकअप ने ठोकर मार दी। घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से उन्हे श्रीराम अस्पताल अयोध्या पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृत साधुओं की पहचान राममिलन पाल पुत्र रामखेलावन, सा. भागीपुर थाना इनायतनगर अयोध्या, अच्छेलाल पुत्र गिरीश चंद सा. डिगुरी थाना पनियरा जिला महराजगंज, रामभजन पाल पुत्र राम अवतार सा. डिगुरी थाना पनियरा जिला महराजगंज के रूप में हुई है।





