जोमोटो बॉय को लूटने के तीन आरोपी गिरफ्तार
शहर में अरावली विहार थाना पुलिस ने रात्री के समय राहगीरों के साथ लूट करने वाले तीन शातिर आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने अलवर शहर और एमआईए की लूट की करीब आधा दर्जन वारदातों को कबूला है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को ईटाराणा पुलिया के नीचे अंधेरे में मैं जोमेटो में काम करने वाले युवक को हथियार दिखाकर एवं मारपीट कर बाइक और फोन सहित कैश 3500 रुपये लूटकर ले गए। आरोपियों ने अलग अलग लोगों से लूट ली घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना पर अलग अलग मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। जिस पर 23 सितंबर को पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली की रात्री को राहगीरों के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल छिनने वाली गैंग में विक्रम उर्फ बाबा प्रशान्त, सचिन व इनके अन्य साथी शामिल है। जिस पर टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए विक्रम उर्फ बाबा, प्रशान्त मेघवाल व नवीन कुमार को तिजारा भिवाड़ी से अलग-अलग जगहों से बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि आर आर कॉलेज चौराहे के पास से एक स्कूटी लूटी, रेशम फैक्ट्री के पास से दो बाइक लूटी, इटाराना पुलिया के नीचे एक बाइक, मोबाइल और कैश लूटा, काली मोरी पुलिया के नीचे से एक बाइक लूटी यह सब वारदात आरोपियों ने कबूल की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसमें शहर में हुई अन्य घटनाओं के खुलने की संभावना है। पुलिस इस मामले में फरार देश आरोपियों को भी तलाश कर रही है।
