हनुमान चालीसा पढ़कर इस मुस्लिम एक्ट्रेस को मिलता है सुकून, साल में दो बार रखती है 9 दिन का व्रत
कुछ दिनों पहले नुसरत भरूचा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भोलेनाथ को मानती हैं और उन्होंने केदारनाथ-वैष्णो देवी का दौरा भी किया है। इंडस्ट्री में एक और मुस्लिम एक्ट्रेस है, जिसे हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र सुनने से सुकून मिलता है। सारा अली खान, नुसरत भरुचा उन अभिनेत्रियों में से हैं जो मुस्लिम धर्म से होते हुए भी भोलेनाथ में गहरी आस्था रखती हैं। सारा अली खान अक्सर मंदिरों में माथा टेकने पहुंचती हैं और केदारनाथ से लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर तक में भोलेनाथ के आगे माथा टेक चुकी हैं। वहीं नुसरत भरूचा ने भी पिछले दिनों खुलासा किया था कि महादेव में उनकी गहरी आस्था है। अब एक और मुस्लिम एक्ट्रेस अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिनका कहना है कि वह धार्मिक नहीं हैं, लेकिन आध्यात्मिक हैं। उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ने से सुकून मिलता है और गायत्री मंत्र भी सुनती हैं। ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ फेम नरगिस फाखरी हैं।
पाकिस्तानी थे नरगिस फाखरी के पिता
नरगिस फाखरी की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं, लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। 45 साल की नरगिस फाखरी का जन्म न्यूयॉर्क के क्वीन्स में हुआ था और उनकी परवरिश भी वहीं हुई। उनके पिता मोहम्मद फाखरी और मां का नाम मैरी फाखरी है। एक्ट्रेस की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम आलिया फाखरी है। नरगिस अमेरिका की नागरिक हैं। नरगिस फाखरी के अनुसार मुस्लिम होते हुए भी उन्हें हिंदू पूजा-पाठ में सुकून मिलता है।
धार्मिक नहीं आध्यात्मिक हैं नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी ने न्यूज 9 लाइव से बातचीत के दौरान अपने विश्वास पर चर्चा की और कहा – ‘मैं धार्मिक नहीं हूं, लेकिन आध्यात्मिक हूं। मैं सभी धर्मों के बारे में जानना चाहती हूं। मैं एक ऐसी इंसान हूं, जिसके घर पर आपको गायत्री मंत्र भी सुनने को मिलेंगे। ये थोड़ा रैंडम है, लेकिन मुझे गायत्री मंत्र सुनना बहुत पसंद है, क्योंकि मुझे इससे अच्छा फील होता है। मैं क्रिश्चियन म्यूजिक भी सुनती हूं।’
हनुमान चालीसा सुनने से दूर होती है चिंता
यही नहीं, हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में नरगिस ने ये खुलासा किया था कि वह साल में दो बार 9 दिन का व्रत भी करती हैं। नरगिस के अनुसार, वह साल में 9 बार व्रत करती हैं, जिसमें वह कुछ नहीं खातीं और सिर्फ पानी पीती हैं। उन्होंने बताया कि ये काफी कठिन होता है, लेकिन उन्हें ये करना अच्छा लगता है। वहीं फिल्मफेयर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि अपनी चिंता को दूर करने के लिए वह हनुमान चालीसा सुनती हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था- ‘जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं किस तरह का म्यूजिक सुनना पसंद करती हूं तो ये बताने में अजीब लगता है कि मैं सिर्फ मंत्र ही सुनती हूं। मैं हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र सुनती हूं, इससे चिंता दूर होती है।’
