रंगजुली की कई दुकानों में चोरी

ग्वालपाड़ा जिलांतर्गत रंगजुली में एक ही रात कई दुकानों में हुई चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रंगजुली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 17 के बाहरी इलाके में चिरंजीवी ज्वेलर्स, दीपक ज्वेलर्स, स्टूडेंट्स प्वाइंट और कनक रॉय अखबार एजेंसी में चोरी की वारदात हुई है।
चोरों ने चिरंजीवी ज्वेलर्स के दरवाजों का ताला तोड़कर पैंसठ हजार रुपये के चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इसी तरह दीपक ज्वेलर्स का भी दरवाजा तोड़कर करीब 40 हजार रुपये के गहने चोरी किये गए। दूसरी ओर स्टूडेंट्स प्वाइंट अखबार एजेंसी और कनक राय अखबार एजेंसी के सभी अखबार चोरों द्वारा चुरा लिए गये। आज सुबह सभी पीड़ित प्रतिष्ठानों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
