• January 20, 2026

सचिवालय से सटे बैंक में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

 सचिवालय से सटे बैंक में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

शिमला, 25 जून। छोटा शिमला स्थित राज्य सचिवालय से सटे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में चाेरी का प्रयास हुआ है। चोरी की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हालांकि चोर बैंक से कोई भी नकदी नहीं ले पाए। यह घटना छोटा शिमला पुलिस स्टेशन से महज चंद कदम की दूरी पर हुई। ऐसे में इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर सवाल खड़े हुए हैं।

मैनेजर पीएनबी बैंक छोटा शिमला राजेश भाटिया ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि पीएनबी छोटा शिमला ब्रांच में 22 जून की रात करीब 2 बजकर 43 मिनट पर चोरी की कोशिश हुई है। अज्ञात व्यक्तियों ने बैंक में दरवाजे और खिड़कियाें के जरिए अंदर जाने का प्रयास किया। हालांकि, चोर अपने मंसूबे पूरे नहीं कर पाए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर चोरों को गिरफ्त में लेने का प्रयास कर रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि यहां पर कड़ी सुरक्षा रहती है। साथ में ही सचिवालय के कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहते हैं। ऐसे में इस तरह से पॉश इलाके में चोरी के प्रयास की इस घटना से कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं।

एसपी शिमला संजीव ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 457, 380 व 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज़ कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *