दुकान में घुसा चोर, पड़ोसियों ने मचाया शोर तो एक्टिवा छोड़ भागा

शहर की ऑटो मार्किट के सामने गत रात्रि एक युवक चोरी की नीयत से दुकान से घुस गया। पड़ोसियों के शोर मचाने पर युवक अपनी स्कूटी मौके पर छोडक़र फरार हो गया। इस मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव चूली खुर्द निवासी बुधराम ने कहा है कि उसकी फतेहाबाद में ऑटो मार्किट के सामने ट्रैक्टर की गैराज है।
गत दिवस रात्रि को वह गैराज को बंद करके अपने घर चला गया था। रात को करीब पौने 10 बजे उसकी दुकान के पड़ोसी रामनिवास व जितेन्द्र जब पेशाब करने के लिए उठे तो उन्होंने देखा कि एक स्कूटी पर आया युवक दीवार फांदकर चोरी की नीयत से उसकी दुकान में घुस गया। इस पर जितेन्द्र और रामनिवास ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक स्कूटी को मौके पर ही छोडक़र वहां से फरार हो गया। बाद में पड़ोसियों ने इस बारे उसे सूचना दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
