• December 30, 2025

प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं : विक्रम मंडावी

 प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं : विक्रम मंडावी

जिले के ग्राम नेलसनार में बीते शुक्रवार 29 दिसंबर को एक महिला की आग में जलने से हुई मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने घटना की जानकारी लेने और शोक संतप्त परिवारजनों से मिलने आज रविवार को स्वयं नेलसनार पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया और घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घटना की जानकारी ली।

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में अपराधियों के हौसले बढ़े हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार मंत्रीमंडल बनाने में ही उलझी हुई है। आम लोगों को सुरक्षा देने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम है। विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि नेलसनार में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करें और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा प्रदान किया जावे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *