महिषी प्रखंड के कुंदह पंचायत के मुखिया ने सीओ के विरुद्ध एससी,एसटी कोर्ट में मामला दाखिल किया
जिले के प्रखंड सह अंचल कार्यालय महिषी में कोसी व कमला बलान नदी के बीच अवस्थित पंद्रह पंचायतों के बाढ़ पीड़ितों के जीआर अनुग्रह राशि की स्वीकृति की मांग पर धरना का नेतृत्वकर्ता मुखिया व जन प्रतिनिधियों पर महिषी थाना में सीओ देव नंदन सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष चरम पर है।
सीओ द्वारा जन प्रतिनिधियों को फंसाने की साजिश के खिलाफ मुखिया संघ एकजुट होकर जनहित में हर संभव संघर्ष का संकल्प लेकर महिषी के भ्रष्ट सीओ के काले कारनामे उजागर करने का संकल्प लिया है। शनिवार को सीओ श्री देव नंदन सिंह पर कुंदह पंचायत के मुखिया व मुखिया संघ के कोषाध्यक्ष पन्ना लाल राम ने प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सह स्पेशल जज अनुसूचित जाति जन जाति आर के सिंह के कोर्ट में नालसी वाद दायर करा कर सीओ पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है।
मुखिया पन्ना लाल राम ने जानकारी देते बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान सीओ देव नंदन सिंह ने उन्हें अपने कार्यालय वेश्म में बुलाकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग व गाली देकर कहा कि नेता बनते हो जीवन बर्वाद कर देंगे। सभी मुखिया पर ऐसा केस करेंगे कि नेता गिरी छोड़ देगा। तुरंत धरना खत्म करो व अपने आदमी को लेकर वापस जाओ नहीं तो सबको जेल भेजेंगे। गाली देने से मना करने पर मेरे गर्दन पर हाथ देकर वेश्म से धक्का मार बाहर कर दिया। एक निर्वाचित प्रतिनिधि को एक अंचलअधिकारी के द्वारा अपमानित किया जाना संपूर्ण पंचायत के साथ साथ महिषी प्रखंड की जनता का अपमान है। जनता जनार्दन का आशीर्वाद रहा तो अपमान का बदला लिया जायेगा।
पूर्व मुखिया शिवेन्द्र कुमार जिशु ने कहा कि सीओ के खिलाफ मानवाधिकार आयोग एवं एससी एसटी आयोग में भी अपील की जायेगी।साथ ही महिषी के इस भ्रष्ट सीओ का सारे कारनामा को उजागर करने का मुखिया संघ ने निर्णय लिया है।
