झज्जर: झूठ निकली 13 लाख रुपये लूटने शिकायत, शिकायतकर्ता युवक गिरफ्तार

बीते मंगलवार की रात बहादुरगढ़ में नया गांव बाइपास चौक के निकट यूपी पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों द्वारा 13 लाख रुपये लूट लेने के बारे में एक एक युवक द्वारा की गई शिकायत झूठी निकली। अपनी कंपनी के 13 लाख रुपये डकारने के लिए युवक ने खुद ही यह कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने गुरुवार को शिकायतकर्ता युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सदर थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र के गांव फूलगढ़ के निवासी गगनदीप ने गत मंगलवार को एचएल सिटी पुलिस चौकी में 13 लाख रुपये लूट की शिकायत दी थी। जांच में यह शिकायत फर्जी निकली। पुलिस चौकी एचएल सिटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार की पुलिस टीम ने लूटपाट की झूठी खबर फैलाने वाले आरोपी गगनदीप को काबू कर लिया है। उसके कब्जे से छिपाए गए 13 लाख रुपये और घटना में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
शिकायत में गगनदीप ने बताया था कि वह एयर टिकट बुकिंग एजेंट है। मंगलवार की दोपहर बाद वह घर से 13 लाख रुपये लेकर दिल्ली के द्वारका के लिए चला था। उसको यह राशि कंपनी के दिल्ली ऑफिस पहुंचानी थी। वह अपनी स्विफ्ट कार से बहादुरगढ़ बाइपास होकर दिल्ली जा रहा था। बहादुरगढ़ बाइपास पर नया गांव चौक के निकट पहुंचा तो सड़क किनारे स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ खड़े यूपी पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोगों ने इशारा देकर उसको रुकवाया। कार रुकते ही चार लोग उसके पास आए और कार की जांच करने लगे। उन्होंने कार में एक कट्टे (बोरी) में रखे 13 लाख रुपये उठाकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में रखे और फरार हो गए। गगनदीप की इस सूचना पर सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और शिकायत की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार अब यह शिकायत झूठी निकली है।
