• October 16, 2025

मैदानी इलाकों तक पहुंची पहाड़ों की सर्दी, कई जिलों में कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुराया

 मैदानी इलाकों तक पहुंची पहाड़ों की सर्दी, कई जिलों में कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुराया

प्रदेश में आगामी दिनों में सर्दी के तेवर तीखे होने वाले हैं। मौसम में बड़े बदलाव से मौसम विभाग ने फिलहाल इनकार किया है, लेकिन उत्तर से आ रही सर्द के असर से रात के अलावा दिन में भी सर्दी अब लोगों को महसूस होने लगी है। राजस्थान में सर्दी के अब जोर पकड़ने से सीकर, माउंट आबू के अलावा हनुमानगढ़ में भी रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। कोहरे, धुंध के कारण दिन में भी सूरज की तपिश कम होने से अब दिन का तापमान भी कम रहने लगा। सर्द हवा ने धूप की तपिश को भी अब कम कर दिया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात में पारा अब 20 डिग्री से कम दर्ज हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में रात में पारा औसत से कम दर्ज हो रहा है और आगामी दिनों में रात के तापमान में और गिरावट होने की आशंका है।

प्रदेश में बीते सप्ताहभर से शेखावाटी अंचल में सर्दी का सर्वाधिक जोर रहा है। सीकर समेत कई इलाकों में रात में पारा औसत से कम दर्ज हो रहा है। बीती रात भी सीकर में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री पर ठहरा रहा। हालांकि फतेहपुर कस्बे में बीती रात आंशिक बढ़ोतरी के साथ पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अंचल के कई इलाकों में सुबह शाम में सर्दी अब कंपकंपी छुड़ाने लगी है। जयपुर में बीती रात भी पारा 13.5 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। हालांकि दिन में सर्द हवाएं चलने पर मौसम में ठंडक महसूस हुई वहीं सूर्यास्त के बाद सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तरी हवा के असर से रात में पारा स्थिर रहने पर भी सर्दी के तेवर अब तीखे महसूस होने लगे हैं। मैदानी इलाकों में बीती रात पारे में उतार चढ़ाव जारी रहा। भीलवाड़ा 11.0, सिरोही और डबोक 11.4, चूरू 11.8, संगरिया 9.5, पिलानी 12.5 धौलपुर 12.2, करौली 10.4, वनस्थली 12.1, अलवर 12.8, जयपुर 13.5, डूंगरपुर 13.9, श्रीगंगानगर और बीकानेर 14.0, और जालोर में बीती रात पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में कोटा ओर अजमेर में पारा सामान्य से कम रहने, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में पारा सामान्य रहने की संभावना जताई है। बीकानेर में दिन और रात में तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है, जिससे हवा की स्पीड रुक गई। इससे बीकानेर संभाग में आज कुछ जिलों में कोहरा देखने को मिला। राज्य में आज सबसे कम तापमान माउंट आबू में रहा, यहां लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा सीकर और हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जोधपुर को छोड़कर आज राज्य के सभी शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और सीकर जिले में सुबह कुछ जगह हल्का कोहरा भी रहा। जोधपुर, अजमेर और जयपुर के ग्रामीण इलाकों में हल्के बादल भी छाए रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *