पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण

छठ महापर्व को लेकर शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने तोरसा नदी के घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने कमेटी से सुरक्षा को लेकर लंबी बात की।
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए द्युतिमान भट्टाचार्य ने कहा कि छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो प्रशासन जिले के सभी घाटों का निरीक्षण कर रहें है। सभी छठ कमेटियों को घाटों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हमारे प्रशासन की ओर से सिविक वालंटियर और पुलिस को तैनात रखा जाएगा।
