• November 22, 2024

Sun Breaks : धरती पर आने वाला है बड़ा संकट ? सूर्य से टूटकर अलग हुआ बड़ा हिस्सा, वैज्ञानकों ने किया ये दावा …

 Sun Breaks : धरती पर आने वाला है बड़ा संकट ? सूर्य से टूटकर अलग हुआ बड़ा हिस्सा, वैज्ञानकों ने किया ये दावा …

सूर्य को लेकर वैज्ञानिको ने चौंका देने वाला दावा किया है. उनका कहना हैं कि, ”सूरज का एक बड़ा हिस्सा टुकड़ा टूटकर अलग हो गया है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने सूरज के टूटने की यह घटना देखी है. इस दावे के बाद दुनियाभर के वैज्ञानिक सहमे हुए हैं. अंतरिक्ष वैज्ञानिक अब इसके बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करने और एक स्पष्ट तस्वीर पेश करने के लिए इस घटना का विश्लेषण कर रहे हैं.”

हालांकि वैज्ञानिकों को अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि , यह सब कैसे हुआ है. अंतरिक्ष मौसम वैज्ञानिक डॉ. तमिता शोव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फुटेज जारी किया हैं. जिसको पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ,”एक हिस्सा प्रमुखता से फिलामेंट से अलग हो गया है और उत्तरी ध्रुव के चारों ओर एक विशाल ध्रुवीय भंवर के रूप में धूम रहा है. यहां 55 डिग्री से ऊपर सूर्य के वायुमंडलीय गतिकी को समझने की जरूरत है.”

 

धरती पर क्या पड़ सकता हैं असर ?

सूर्य के टुकड़े टूटने की घटना का धरती पर असर होगा भी या नहीं यह बात फिलहाल स्पष्ट तौर पर कहना मुश्किल है. हालांकि, वैज्ञानिक इस दुर्लभ घटना पर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं. वही स्पेस वेबसाइट द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ”सौर फ्लेयर से सात फरवरी को प्रशांत महासागर में एक शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट भी हुआ था. बोल्डर, कोलोराडो में नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के एक उप निदेशक और सौर भौतिक विज्ञानी स्कॉट मैकिन्टोश ने समझाया कि हर सौर चक्र में एक बार सूर्य के 55 डिग्री अक्षांश के साथ कुछ अजीब होना असामान्य नहीं है”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *