• October 22, 2025

बंजार की महिला ने फंदा लगाकर दी जान

 बंजार की महिला ने फंदा लगाकर दी जान

कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल में एक विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला ने किन कारणों से यह कदम उठाया इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।

घटना बंजार की है जब मंगलवार देर शाम महिला अपने घर से बिना किसी को कुछ कहे कहीं चली गई। परिजनों द्वारा महिला की तलाश शुरू की गई। वहीं पुलिस थाना बंजार को भी इस संदर्भ में सूचित किया गया।

कुछ ही समय के बाद महिला के बारे में जानकारी मिली कि करेड के साथ लगते जंगल में एक महिला ने पेड़ की टहनी के साथ फंदा लगाया हुआ है।

सूचना मिलते ही डीएसपी शेर सिंह पुलिस दल के साथ मौका पर पहुंच गई और सभी तथ्यों की बारीकी से जांच के बाद पुलिस ने पेड़ से लटकी हुई महिला के शव को उतार कर कब्जे में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तीकेयन ने बताया कि मृतक महिला की पहचान दीपा देवी (22) पत्नी हुक्म चन्द निवासी करेड़ डाकघर व तहसील बन्जार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। महिला ने किन कारणों से आत्महत्या की है इस बारे में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *