ज्वैलर्स की दुकान से छह लाख के गहने व नकदी चोरी

खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम चाटूखेड़ा स्थित दुकान से अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर आठ किलोग्राम बजनी चांदी के गहने, 20 ग्राम सोने के गहने व नकदी चोरी कर ले गए,जिसकी कुल कीमत छह लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। एसआई आदित्य सोनी के अनुसार ग्राम चाटूखेड़ा निवासी अक्षत (22) पुत्र अजय सोनी ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश ग्राम चाटूखेड़ा रोड़ स्थित दुकान का ताला तोड़कर आठ किलोग्राम बजनी चांदी चांदी के आभूषण, 20 ग्राम बजनी सोने के गहने और पांच-सात हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए,जिसकी कुल कीमत छह लाख रुपए है। पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
