घर से 70 हजार के बकरा-बकरी चोरी
पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम पटाड़ियाधाकड़ में अज्ञात बदमाश घर की दीवार व फाटक का कुंदा तोड़कर चार बकरा व एक बकरी चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 70 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम पटाड़ियाधाकड़ निवासी आत्माराम(35) पुत्र रामप्रसाद बलाई ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश घर की दीवार व फाटक का कुंदा तोड़कर चार बकरा व एक बकरी चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 70 हजार रुपए है। पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।




