चार ढाणियों में घुसे चोर लाखों रुपये कैश और गहने चोरी

जिले के गांव भूथन खुर्द में चोरों ने चार ढाणियों में घुसकर वहां से लाखों रुपये की नकदी व गहने चोरी कर लिए। इस बारे में फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भूथन खुर्द निवासी सुरजभान ने बताया कि वह परिवार के साथ खेत में बनी ढाणी में रहता है। पास में ही सुभाष और अमित की भी ढाणी है। गत रात्रि वे सभी अपने ढाणियों में सो रहे थे। सुबह जब वह उठा तो देखा कि उसके घर का मेन गेट खुला पड़ा था और कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। जब उसने सामान की जांच की तो पता चला कि रात को अज्ञात चोर उसके मकान से करीब 12 तोले सोने के जेवरात व दूसरे कमरे में संदूक में रखे 1 लाख 25 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए हैं।
जब वह आसपास पड़ताल कर रहा था तो पड़ोसी सुभाष ने बताया कि रात को उसके घर भी चोरी हो गई है। इसी दौरान अमित भी वहां आया और बताया कि रात को अज्ञात चोर उसके मकान का ताले तोड़कर उसके घर से 32500 रुपये की नकदी, अढ़ाई तोले सोने के व साढ़े 7 तोले चांदी के गहने चोरी कर ले गए हैं। उसने आरोप लगाया कि रात को 1 बजे से 3 बजे के बीच में उनके घरों में चोरी हुई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह दौलतपुर निवासी हरपाल सिंह उर्फ कृष्ण ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ खेत में बनी ढाणी में रहता है। वह परिवार के साथ बरामदे में सो रहा था। रात करीब 1 बजे उसे कमरे में आवाज सुनाई दी जिस पर वह जाग गया। इसी दौरान तीन युवक कमरे से बाहर आए और उसे पकड़ लिया और उस पर पेचकस से हमला कर दिया। उसकी आवाज सुनकर उसकी पत्नी भी जाग गई और उसने शोर मचाया तो तीनों युवक मौके से फरार हो गए। जब उसने कमरे में जाकर जांच की तो पता चला कि चोर कमरे से 5 ग्राम सोने के व 80 ग्राम चांदी के गहने व 1100 रुपये की नकदी चोरी कर ले गए हैं।
