• December 26, 2025

तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल

 तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल

जिले के चचाई थाना क्षेत्र में बाबाकुटी के पास सोन नदी के पुल पर बुधवार सुबह एक ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े बजे बाबाकुटी के पास हुआ। हाइवा ट्रक क्रमांक एमपी 36 एच 0851 जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट से राखड़ लेकर शहडोल की तरफ चचाई से होकर जा रहा था और ऑटो उसके आगे जा रहा था। ऑटो में करीब 15 मजदूर सवार थे। जैसे ही यह ऑटो बाबा कुटी के समीप बकेली गांव के लिए जाने वाले सोन नदी पुल के रास्ते की तरफ मुड़ा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि आटो कई बार पलटी खाता हुआ सड़क किनारे जा गिरा। इस हादसे में किशोर रामभैया (17) और अमोल साहू (50) की मौत हुई है, जबकि नोहरलाल पाव (23), भगवनिया बाई पाव (60), भीमसेन पाव (19) और एक अन्य घायल हैं। ये शहडोल जिले के थाना केशवाही क्षेत्र के मेड़ियारास गांव के निवासी बताए गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि बताया कि ऑटो में महिला-पुरुष और कम उम्र के लड़के सवार थे। ये सभी मजदूर एक स्कूल भवन के निर्माण में रात को छत ढलाई का काम करने के बाद वापस अपने गांव ऑटो से लौट रहे थे, तभी यह घटना हो गई। इसमें एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *