लोकसभा अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जैसलमेर पहुंचे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को अपने दो दिवसीय जैसलमेर जिले के दौरे के दौरान सर्वप्रथम रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने बाबा के जयकारों के बीच लोकदेवता बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किये, चादर चढ़ाई और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली, सुखसमृद्धि और मानव कल्याण के लिए मंगल कामना की।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पुजारी अरुण छंगाणी ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई एवं बाबा की पवित्र झारी का जल आचमन करवाया तथा प्रसाद दिया। बिरला ने मंदिर परिसर में कतारबद्ध खड़े बाबा के भक्तों के पास गये एवं उनका अभिवादन स्वीकार किया।रामदेवरा दर्शन के बाद वे जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल परिसर में पहुंचे तथा दोपहर में जैसलमेर शहर में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष का हेलिकॉप्टर से तनोट पहुंच कर शाम को घंटियाली में ग्रामीणों से संवाद का कार्यक्रम है। वे रात्रि विश्राम तनोट में करेंगे। दूसरे दिन बुधवार को तनोट में सुबह बैठक के बाद जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
