क्षेत्रीय पंचायतराज परिषद की बैठक में सोना ने की शिरकत

सूरजकुंड (हरियाणा) में भारतीय जनता पार्टी के आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायतीराज परिषद के कार्यक्रम में टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और जिपंस रघुवीर सजवाण ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिपंअ सोना सजवाण ने टिहरी के पंचायत व्यवस्थाओं को लेकर यहां पर अपने वक्तव्य देकर अवगत कराया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। जिसे यहां पर मौजूद लोगों ने तत्परता से सुना। क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद की इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमालच, जम्मू-कश्मीर और लेहलद्दाख के जिला पंचायल के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों ने शिरकत की।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सह-महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ से जिपंअ सोना ने मुलाकात कर टिहरी जनपद के राजनैतिक हालातों से अवगत कराया।
