महिला को मंत्रमुग्ध कर सोने की अंगूठी चुराने वाला गिरफ्तार
महिला की सोने की अंगूठी धोखे से चुराकर फरार हुए बाबा को पुलिस ने शुक्रवार शाम को परवाणू से धर दबोचा और उससे अंगूठी भी बरामद कर ली गई है।
स्थानीय महिला ने वीरवार को पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी जिसकी कीमत 50 हज़ार रुपए थी, एक बाबा चुराकर ले भागा है। यह घटना उस समय हुई जब वह दुकान में मौजूद थी जहां वह नौकरी करती है, एक बाबा दुकान में दरवाजा खोलकर अन्दर आया और पैसे मांगने लगा । जिस उसने 5 रुपए दिये जिससे वह असन्तुष्ट था और पैसे मांगने लगा । इसने तरस खाकर सौ रुपए दे दिए । जिसके बाद बाबा ने आशीर्वाद के लिये इसके सिर पर हाथ रखा व संस्कृत में मन्त्र पढने लगा।
बाबा जब वहां से चला गया तो इसके दाहिने हाथ की मीडल उंगली में पहनी हुई सोने की अंगुठी ग़ायब थी। इसे शक हुआ कि बाबा ने ही चालाकी से इसकी अंगूठी चुराई है । अंगुठी सोने की थी, जिसकी कीमत करीब 50 हज़ार रुपए है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। क्षेत्र के सभी पुलिस थाने में इसकी सूचना तुरन्त दी गई कि एक बाबा अपनी मोटरसाइकिल पर फरार हुआ है । जिले के परवाणू पुलिस ने इस बाबे की पहचान के बूते इसे हिरासत में लिया, जिसे सोलन पुलिस थाने लाया गया है ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बाबे का नाम सुखविन्द्र नाथ (40) है जो कि चीमा, तहसील सुनाम जिला संगरूर, पंजाब का रहने वाला है ।
उन्होंने कहा कि बाबे के विरुद्ध सोलन के सदर थाना में केस दर्ज किया गया है और आरोपी से चोरीशुदा सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली गई है। बाबे को अदालत में पेश किया जाएगा ।