मोटरसाइकिल सवार की नाले में गिरने से मौत

मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा जिसे उपचार के लिए शिमला ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है । संचित कुमार निवासी सोलन ने रविवार को पुलिस थाने में बयान दर्ज करवाया कि शनिवार सुबह इसका भाई राकेश कुमार मोटर साइकिल नम्बर एच पी 14सी-5497 पर काम करने गांधी ग्राम के लिए निकला था । लेकिन वह गांधी ग्राम नहीं पहुंचा ।
इस पर इसने राकेश की पत्नी से मोबाइल फोन पर बात की तो इसे ज्ञात हुआ कि नगाली के पास राकेश कुमार मोटर साइकिल सहित सड़क से नीचे नाले में गिर गया है । जिसके उपचार के लिए उसे सोलन अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकिसकों द्वारा आगामी उपचार हेतु शिमला रैफर किया गया ।
संचित ने बताया कि उसकी अपने भाई राकेश कुमार से बात हुई जिसने कहा कि नगाली के पास मोटर साइकिल पर इसका नियन्त्रण न रहा तथा यह नाले में गिर गया । उसके बाद उसे आई जी एम सी शिमला ले जाते समय राकेश कुमार की मृत्यु हो गई ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में धारा 279, 304-ए के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है ।
