• December 27, 2025

टोहाना व रतिया में महिलाओं के साथ छीना झपटी

 टोहाना व रतिया में महिलाओं के साथ छीना झपटी

जिले में छीना झपटी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। टोहाना और रतिया में भी महिलाओं के साथ स्नैचिंग की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहले मामले में टोहाना में बाईक सवार युवकों के एक महिला के हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया। मोबाइल के कवर में 2 हजार की नगदी भी थी।

पुलिस को दी शिकायत कुलदीप कौर निवासी नजदीक मसाला फैक्ट्री, टोहाना ने कहा है कि 26 फरवरी को वह अपने घर से बच्चे के लिए दवाई लेने मेडिकल स्टोर पर जा रही थी। जैसे ही वह दमकौरा रोड पर मुकुल गैस एजेंसी के पास पहुंची तो इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर उसके पीछे से आए और आते ही उसके हाथ से मोबाइल फोन झपटका मारकर छीन लिया और मौके से शहर की तरफ फरार हो गए। महिला ने बताया कि फोन के कवर में 500-500 के 4 नोट यानि 2 हजार रुपये भी थे।

दूसरे मामले में रतिया में बाईक सवार युवक एएनएम से पर्स छीनकर फरार हो गया। 26 फरवरी को रतिया पुलिस को दी शिकायत में सिरसा जिले के गांव धिंगतानिया निवासी सुमन रानी ने कहा है कि वह रतिया के सरकारी अस्पताल में एएनएम के पद पर काम करती है। गत दिवस दोपहर को वह आशा वर्कर जसवीर कौर के साथ एक्टिवा पर सवार होकर वार्ड नंबर-8 नजदीक कन्या स्कूल के पास से गुजर रही थी।

इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। उक्त युवक उनकी स्कूटी के नजदीक आया और चलते मोटरसाइकिल पर उसके पास से उसका पर्स छीनकर भाग गया। इस पर उसने उसका पीछा भी किया लेकिन युवक मौके से भागने में कामयाब रहा। एएनएम ने बताया कि उसके पर्स में उसका मोबाइल फोन व करीब 3 हजार की नकदी थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *