तस्करी का लकड़ी जब्त, एक गिरफ्तार

वन विभाग के डाबग्राम रेंज ने वन कर्मियों ने सागवान की लकड़ियों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम असित दत्त (26)है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने तीनबत्ती मोड़ इलाके में अभियान चलाया। अभियान के दौरान लकड़ियों से लदी एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पिकअप वैन में लकड़ी मिली। जब चालक से वैन चालक से संबंधित कागजात की मांग की गई तो आरोपित नहीं दिखा पाया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने वैन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप वैन चालक लकड़ी को तस्करी कर सिलीगुड़ी से शिव मंदिर ले जा रहा था। बरामद लकड़ियों का अनुमानित बाजार मूल्य 70 से 80 हजार रुपये है।
