स्मृति ईरानी ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में शामिल

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले आज देशभर में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत श्रमदान किया जा रहा है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज नक्सलबाड़ी के अटल चाय बागान में स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुई। इस दौरान उनके साथ दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट, भाजपा के पश्चिम बंगाल पर्यवेक्षक मंगल पांडे समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इलाके के चाय श्रमिकों से भी मुलाकात की और उनकी विभिन्न समस्याओं को सुनी। जिससे इलाके के ग्रामीण काफी खुश हुए।
उल्लेखनीय है कि आज ही सिलीगुड़ी के दागापुर में चाय श्रमिक सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल लेंगी।
