• October 21, 2025

स्मार्ट मीटरिंग तो हुई लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में काटीं स्ट्रीट लाइट, लोग परेशान

 स्मार्ट मीटरिंग तो हुई लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में काटीं स्ट्रीट लाइट, लोग परेशान

एक ओर यहां उधमपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बडी़ तेजी के साथ किया जा रहा है तो दूसरी ओर स्मार्ट मीटर लगाते समय गलियों में लगाई स्ट्रीट लाइटों को काट दिया जा रहा है जिससे विभिन्न क्षेत्रों में स्थित गलियों में रात होते ही अंधेरा छा जाता है तथा इन गलियों से गुजरना तक मुश्किल हो रहा है। जिसको लेकर लोगों में पीडीडी व सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है।

जानकारी अनुसार सुभाष नगर में इस समय स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन जिन्हें यह कार्य सौंपा गया है उनके द्वारा कई गलियों में स्थित स्ट्रीट लाइटाें को ही काट दिया गया, जिससे वहां पर रात होते ही घना अंधेरा छा जाता है। जिससे इन गलियों गुजरना काफी मुश्किल हो रहा है। जब इस संबंध में मीटर लगाने वालाें से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें मीटर द्वारा स्ट्रीट लाइटों को बंद करने का आदेश दिया गया है क्योंकि स्ट्रीट लाइट को लेकर एईई द्वारा मीटर रीडरों को उन्हें बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

उनका कहना था कि वह तो चाहते हैं कि किसी भी गली में स्ट्रीट बंद न रहे लेकिन उन्हंे जो विभाग की ओर से आदेश दिया जाएगा वहीं वह करेंगे। उनका कहना था कि यह समस्या कंपनी व विद्युत विभाग के बीच इनको लेकर अभी कोई बात नहीं होने पर आई है।

लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने इसको लेकर रोष जताया। उनका कहना था कि इस समय चुनाव का समय है तथा हर जगह चौकसी बरती जा रही है लेकिन दूसरी ओर विद्युत विभाग द्वारा इस तरह का कदम उठाना समझ से परे है।

उन्होंने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग की तथा जल्द से जल्द उन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट के कनैक्शन जोड़े जाएं, जहां पर उनकी तारें निकाल दी गई हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *