राजस्थान में बढ़ने लगी मानसून की सुस्ती, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बढ़ रहा पारा

पूरे प्रदेश को कवर करने के बाद अब दक्षिण पश्चिमी मानसून की चाल थोड़ी धीमी पड़ने लगी है। प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर रहा लेकिन आगामी दिनों में अब बारिश तंत्र सुस्त पड़ने और मौसम का मिजाज शुष्क रहने की आशंका है। माना जा रहा है कि जुलाई के पहले पखवाड़े में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर थोड़ा धीमा रह सकता है। प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ने के साथ ही पारे ने रफ्तार पकड़ ली है। हवा में बढ़ रही आर्द्रता के कारण गमी से ज्यादा उमस लोगों को पसीने से तरबतर कर रही है। बीते 24 घंटे में अधिकांश जिलों में दिन और रात में पारा सामान्य से अधिक रहा। वहीं रात के तापमान में भी अब आंशिक बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है। राजस्थान में आज शाम से एक नया मौसमी तंत्र सक्रिय होगा। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में अगले दो-तीन दिन लगातार बारिश का दौर चलेगा। इस सिस्टम का ज्यादा असर भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा, जबकि अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में इस सिस्टम के असर से हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में करौली, सीकर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, टोंक, दौसा, भरतपुर, धौलपुर एरिया में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश मापी गई है।
करौली, झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, धौलपुर एरिया में कई जगह एक इंच या उससे ज्यादा बरसात हुई। सबसे ज्यादा बारिश 90 मिमी झुंझुनूं के पिलानी में हुई। वहीं, दौसा के सिकराय में 70 मिमी बरसात हुई। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं अब सक्रिय होने लगी हैं, जिसके कारण पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 7-8 जुलाई से इन हवाओं के कारण पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।
पूर्वी राजस्थान में बारिश हो रही हो, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है। तेज गर्मी-उमस के कारण लोग परेशान है। कल बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, गंगानगर, चूरू में तापमान 40 से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे ज्यादा गर्म दिन बीकानेर और श्रीगंगानगर में रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक 6 जुलाई को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह 7 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, उदयपुर में और 8 जुलाई को बारां, सवाई माधोपुर में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
बारिश के थमे दौर के साथ प्रदेश में नदी-बांधों में भी पानी आवक की रफ्तार धीमी हो गई है। जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम का जलस्तर 313.26 आरएल मीटर पर स्थिर रहा। हालांकि त्रिवेणी में अब भी पानी का बहाव 2.70 मीटर उंचाई पर हो रहा है लेकिन बीसलपुर डेम में अभी नदी से पानी की आवक शुरू होने में फिलहाल वक्त लगेगा।
