मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने स्मार्ट उद्यान में लगाए बेलपत्र, करंज और नीम के पौधे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में सोमवार को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में बेलपत्र, करंज और नीम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ गंज बासौदा (विदिशा) की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मधुलिका रंजन अग्रवाल ने अपने पोते जक्ष के पहले जन्म-दिवस पर बेलपत्र का पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण कर बालक जक्ष को गोद में लेकर दुलार किया। इस अवसर पर उनके परिजन राजन अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुश्री सुरभि अग्रवाल ने भी पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ अमिता त्रिवेदी ने अपने पिता श्रद्धेय मुरलीधर त्रिवेदी की 100वीं जयंती पर पौध-रोपण किया। इस अवसर पर डॉ. अनुजा पाठक, सीमा त्रिवेदी और पवन साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ राष्ट्रीय सरपंच संघ के अध्यक्ष जयराम पलसानिया ने पौधा लगाया। उनके साथ पल्लवी जाट भी मौजूद रहीं।
