छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा आज से
कुबेरेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज (मंगलवार) से छिंदवाड़ा के सिमरिया में पांच दिवसीय शिव महापुराण की कथा करेंगे। कथा दोपहर एक बजे से शुरू होकर शाम चार बजे खत्म होगी। अंतिम दिन 09 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे समापन होगा। शिवपुराण कथा के आयोजक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा उनके सांसद बेटे नकुलनाथ हैं।
शिव महापुराण की व्यास पीठ का विशाल मंच 90×55 स्क्वायर फीट एरिया में बनाया गया है। शिव महापुराण में प्रतिदिन ती लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आयोजन स्थल के परिसर में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 बड़े साइज की एलईडी लगाई गई है। आयोजन स्थल सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था कथा स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में रहेगी। मारुति नंदन सेवा समिति इसकी जिम्मेदारी निभाएगी। कथास्थल के सामने की तरफ दो प्रसाद पंडाल बनाए गए हैं। ये भी निशुल्क रहेंगे।