• December 26, 2025

सऊदी अरब ने भारतीयों की एंट्री पर लगाया प्रतिबंध? हज यात्रा के बीच दावों की क्या है सच्चाई?

सऊदी अरब ने भारतीयों की यात्रा पर कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया है। भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने ऐसी किसी भी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को सऊदी अरब की यात्रा करने वाले भारतीयों पर किसी भी प्रतिबंध की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, “सऊदी सरकार ने इस मामले पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। प्रथा के अनुसार हज के सीजन के दौरान, भीड़भाड़ को व्यवस्थित करने के लिए कुछ समय के लिए वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए जाते हैं, जो हज के खत्म होते के साथ खत्म हो जाएंगे।”

इससे पहले सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सऊदी अरब ने भारत समेत एक दर्जन देशों के लिए ब्लॉक वर्क वीजा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। हालांकि सूत्रों की माने तो यह प्रतिबंध मई 2025 से ही प्रभावी है और भारतीयों पर कोई अतिरिक्त प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। सऊदी अरब कई सालों से सुरक्षा और प्रशासनिक चिंताओं की वजह से हज यात्रा के दौरान इस तरह के कदम उठाता आया है। इस साल यह प्रतिबंध 30 जून तक लागू रहेंगे।

बता दें कि भारत में साथ हुए द्विपक्षीय समझौते के मुताबिक 2025 में भारत को हज के लिए 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा मिला था। इस साल जनवरी में जेद्दा में भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री डॉ. तौफीक बिन फवजान अल-रबिया ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *