• October 22, 2025

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुआ हंगामा ,भाजपा के चुनाव सह प्रभारी के खिलाफ शिकायत

 चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुआ हंगामा ,भाजपा के चुनाव सह प्रभारी के खिलाफ शिकायत

बुधवार की देर रात रायपुर में कहीं पैसे बांटने, तो कहीं पोस्टर फाड़ने की बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा के लोग भिड़ गए और जमकर मारपीट भी हुई। थाने में घुसकर दोनों ही दलों के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। इधर छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय रायपुर में शिकायत की है।

बीती देर रात रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कोटा में टीचर कालोनी में । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के मंडल कार्यकर्ता से मारपीट की खबरें मिलते ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ता थाने पहुँच गए । सरस्वती नगर थाने में पूछताछ के दौरान कार्यकर्ताओं में थाना परिसर में ही मारपीट हुई । इस मामले के बाद थाने में दोनों पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हो गए हैं।

वहीं जशपुर में मतदाताओं को प्रलोभन देने दो कार से साड़ी, फर्जी राशनकार्ड और कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के बैनर पोस्टर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार देर रात रंगे हाथ पकड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जशपुर तहसीलदार और पुलिस टीम ने पहुंचकर मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर से लगे पोरटेंगा में बुधवार देर रात 2 कार में साड़ियों का जखीरा और कुछ फर्जी राशन कार्ड रखे थे। जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस बीच कुछ लोग तो मौके से फरार हो गए । लेकिन दोनों गाड़ियां और दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मौके का वीडियो बनाया गया और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जशपुर के कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के द्वारा मतदाताओं को साड़ी बांटकर उनके पक्ष में वोट डालने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।

वहीं रायपुर में बीती देर शाम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नुकसान करने की दृष्टि से दुष्प्रचार करने के लिए फर्जी पत्र जारी करने की शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस को बताया गया कि कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा के फर्जी लेटरहेड पर एक फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित और प्रचारित किया जा रहा है।

आरोप लगाया है कि इसमें चुनाव के परिणामों को लेकर एक मनगढ़ंत आकलन किया गया है और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम से भी दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसका आरोप भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार संभाल रही कंपनी पर लगाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस से जांच कर अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।

इधर छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय रायपुर में शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की खुलेआम उल्लंघन कर धज्जियां उड़ा रहे हैं।15 नवंबर को मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार पर विराम लग चुका है, मगर केंद्रीय व अन्य राज्यों से आए भाजपा के नेता प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ठहरे हुए हैं। कांग्रेस का कहना है कि इससे मतदान की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। अत: कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से केंद्रीय नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *