अलवर में थाने से दो सौ मीटर दूर आढ़तिए से हुई 7.34 लाख की लूट
शहर में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका एक नजारा सोमवार की सुबह देखने को मिला। एनईबी थाने से करीब दो सौ मीटर दूर सब्जी मंडी जा रहे आढ़तिए से दिनदहाड़े तीन बाइक सवार बदमाश हथियार की नोक पर 7.34 लाख रुपये और स्कूटी लूट कर ले गए। बदमाशों ने आढ़तिए के सिर पर हथियार से वार किया, जिस कारण वह घायल हो गए। घायल होने के बाद बदमाश उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। स्कूटी की डिग्गी में रखे थैली में 7. 34 लाख रुपये रखे हुए थे। लहूलुहान पीड़ित रोड पर गिर गया। तभी आसपास के लोगों ने संभाला। घटना की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।
पीड़ित शास्त्री नगर निवासी रामस्वरूप निहानिया ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह मंडी जा रहे थे। स्कूटी पर मंडी जाते समय घर से थोड़ी ही दूरी पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने गली में उनकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगा ली। फिर उन्हें धक्का देकर स्कूटी से गिरा दिया। फिर हथियार से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गए और बदमाश स्कूटी लेकर 60 फीट रोड की तरफ फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर पास स्थित सानिया हॉस्पिटल ले गए। जहां उन्हें उनका उपचार कराया गया। पीड़ित रामस्वरूप के सिर में पांच टांके लगे हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।




