• October 14, 2025

रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया चेन पुलिंग व अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान

 रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया चेन पुलिंग व अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान

 रेल सुरक्षा बल ने माह अगस्त में प्रयागराज मंडल में 318, आगरा मंडल में 165 और झांसी मंडल में 117 सहित कुल 600 लोगों को चेन पुलिंग करते पकड़ा और उनसे कुल 1,29,586 रु जुर्माना वसूला,जबकि माह सितम्बर के तीन दिनों में कुल 344 अवैध वेंडर पकड़े गए।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया कि माह अगस्त में उत्तर मध्य रेलवे प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अमिय नन्दन सिन्हा के निर्देशन में अनावश्यक एलार्म चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध क्षेत्रीय मुख्यालय व तीनों मण्डलों में चार विशेष टीमों का गठन करते हुए संवेदनशील गाड़ियों का अनुरक्षण कराया गया। जिसमें अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्यवाही की गयी।

पीआरओ ने बताया कि माह सितम्बर में 4 से 6 सितम्बर तक प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में अवैध वेन्डर्स के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसके तहत अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गयी। तीन दिनों में प्रयागराज मंडल में 133, आगरा मंडल में 115 और झांसी मंडल में 96 सहित कुल 344 अवैध वेंडर पकड़े गए।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *