दिल्ली में दिनदहाड़े ट्रैफिक के बीच हुई लूट, बदमाशों ने लूटे 2 लाख रुपए
![दिल्ली में दिनदहाड़े ट्रैफिक के बीच हुई लूट, बदमाशों ने लूटे 2 लाख रुपए](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/06/52355625-467d-4329-af7f-d1c6be8c8cf5-850x560.png)
बाइक सवार चार बदमाशों ने डिलीवरी एजेंट से 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।
यह मामला दिल्ली का है जहाँ प्रगति मैदान के पास चार बाइक सवारों ने डिलीवरी एजेंट की कार बीच रह पर रोक ली और बन्दूक दिखाकर डिलीवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूट लिए।
बताया जा रहा है की पटेल साजन कुमार नामक एक शख्स जो ओमिया इंटरप्राइजेज,चांदनी चौक में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते है, 26 जून को पटेल साजन कुमार चांदनी चौक से गुरुग्राम के लिए निकले थे। वहीँ उन्होंने लाल किला से गुरुग्राम जाने लिए एक कैब बुक की। गुरुग्राम जाते वक़्त जैसे ही वे प्रगति मैदान के पास पहुंचते है तो दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी कैब को घेर लिया और पिस्तौल दिखा कर पैसों से भरा बैग लूट फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुआ ये सारा मामला
जब बाइक सवार इस वारदात को अंजाम दे रहे थे, तो यह सारा मामला वहां लगे सीसीटीवी में क़ैद हुआ की किस तरह से इस लूट को अंजाम दिया गया, किस तरह से बदमाश पैसे से भरा बैग लेकर फरार हुए।
पुलिस इस मामले में कर रही है कारवाही
यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है की वे बदमाश कौन थे, सीसीटीवी में बदमाशों का चेहरा सामने नहीं आ पाया है उन्होंने आपने चेहरे को मास्क से पूरा ढका हुआ था। पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)