• November 23, 2024

दौसा में नेशनल हाईवे 21 पर स्लीपर बस पलटी, 12 यात्री घायल, फर्रुखाबाद से जयपुर रही थी बस

 दौसा में नेशनल हाईवे 21 पर स्लीपर बस पलटी, 12 यात्री घायल, फर्रुखाबाद से जयपुर रही थी बस

जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सिकंदरा थाना क्षेत्र में रेटा गांव के पास गुरुवार सुबह एक प्राइवेट स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि यूपी के फर्रुखाबाद से प्राइवेट स्लीपर बस जयपुर जा रही थी। इस दौरान रेटा गांव के पास नेशनल हाईवे पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करते वक्त बस अनियंत्रित होकर पुलिया के पास करीब 20 फीट नीचे खाई में पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में फर्रुखाबाद निवासी कयूम, खुर्शीद, साफिया, फरीद, जिसान, पप्पू, मनोज सक्सेना, सीतापुर निवासी शाकिर, बूंदु खा निवासी रामगढ़ दौसा, कुमारी दुर्गा व सुषमा कुशवाह निवासी शाहजहांपुर, जब्बार खान निवासी एटा यूपी घायल हुए हैं। जिनका दौसा के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर चल रहे दूसरे वाहन को ओवरटेक करते वक्त बस पलट गई, इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के ग्लास तोड़कर जैसे-तैसे यात्रियों को बाहर निकालकर संभाला। पुलिस व एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *