• October 22, 2025

नहला के पास सडक़ हादसा, कार की टक्कर से बाईक सवार की मौत

 नहला के पास सडक़ हादसा, कार की टक्कर से बाईक सवार की मौत

गांव नहला के पास एक कार ने बाईक में टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भूना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव गोरखपुर निवासी सुलतान सिंह ने कहा है कि उसका भाई वजीर सिंह रविवार को अपने लडक़े संदीप की ससुराल गांव बिछपड़ीर में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गया था। रविवार देर शाम को वह रिश्तेदारों से मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर आ रहा था। सुलतान ने बताया कि वह भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से हिसार गया था और वह भी वजीर सिंह के पीछे-पीछे गोरखपुर आ रहा था।

सुलतान ने बताया कि जैसे ही वजीर सिंह गांव नहला के ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास पहुंचा तो इसी दौरान एक कार का चालक अपनी कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया और वजीर सिंह के मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इस पर उसने गंभीर रूप से घायल वजीर सिंह को उपचार के लिए भूना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीसरे दिन घने कोहरे की आगोश में शहर, बढ़े हादसे

फतेहाबाद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी फतेहाबाद जिले घने कोहरे की आगोश में रहा। दोपहर 12 बजे तक धुंध का असर देखा गया। घने कोहरे के कारण बढ़ी ठिठुरन बढ़ते से सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को उठानी पड़ रही है। सुबह विजिबिलिटी कम होने से बच्चों के अभिभावकों में भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता साफ नजर आ रही है। धुंध के कारण शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे व लिंक मार्गों पर सडक़ हादसों की संख्या भी बढऩे लगी है। सोमवार अलसुबह फतेहाबाद में नेशनल हाइवे बाईपास पर हांसपुर रोड पर बने रहे फ्लाईओवर के पास कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *