आरआईएमसी ने नये बैच के लिए 15 अक्टूबर की तिथि घोषित : ले.कर्नल मनीष
आरआईएमसी ने नये बैच के लिए आवेदन की जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर घोषित की है। यह जानकारी आईएमए के जनसम्पर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने दी है।
ले. कर्नल मनीष ने बुधवार को बताया कि सेना प्रशिक्षण कमान, शिमला के तत्वावधान में संचालित एक ‘ए’ कैटेगरी का संस्थान है। यह कॉलेज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं भारतीय नौसेना अकादमी में शामिल होने के इच्छुक युवा लड़कों और लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है।
उन्होंने कहा है कि परीक्षा के संचालन और शामिल होने की औपचारिकताओं के बारे में अधिक जानकारी आरआईएमसी की वेबसाइट से ली जा सकती है या जानकारी ईमेल पर भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2024 से प्रशिक्षण शुरू करने वाले बैच के लिए संबंधित राज्यों में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रॉस्पेक्ट्स नाममात्र शुल्क पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
