रेवाड़ीः जोहड़ में नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत

जिला के गांव जाटूवास के जोहड़ में नहाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। रातभर पुलिस व गांव के कुछ गोताखोर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन सुराग नहीं लगने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। बुधवार की सुबह उसका शव जोहड़ से एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। शव को जोहड़ से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
रेवाड़ी के गांव जाटूवास निवासी बिरेन्द्र (32) मंगलवार की शाम गांव के जोहड़ में नहाने उतरा था। उस समय गांव के लोग भी वहां मौजूद थे। ग्रामीणों के अनुसार बिरेन्द्र ने तैर कर दो बार जोहड़ को पार कर लिया था। तीसरी बार बिरेन्द्र जोहड़ में उतर तो गया लेकिन वापस बाहर नहीं आया। काफी देर होने के बाद भी जब बिरेन्द्र बाहर नहीं आया तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सेक्टर-3 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से जोहड़ के अंदर बिरेन्द्र की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद आसपास के गोताखोर बुलाए गए। देर शाम तक अभियान चलता रहा, लेकिन बिरेन्द्र का पता नहीं चल पाया। रात ज्यादा होने पर अभियान को रोका दिया गया। बुधवार सुबह एसडीआरएफ की टीम को जोहड़ में उतारा गया। नाव के सहारे जोहड़ में उतरी टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बिरेन्द्र के शव को जोहड़ से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
