प्रभारी जिलाधिकारी ने ली जिला सहकारी विकास समिति की समीक्षा बैठक

प्रभारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित विकास भवन के सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की समीक्षा बैठक हुई। प्रभारी जिलाधिकारी को बैठक में कोआपरेटिव विभाग के अधिकारियों ने सहकारी समितियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अन्न भण्डारण योजना अन्तर्गत भूमि चयन की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों ने प्रभारी प्रभारी जिलाधिकारी को बताया कि इस सम्बन्ध में एक-दो जगह स्कूलों की अतिरिक्त भूमि का चयन किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रक्रिया चल रही है। प्रभारी जिलाधिकारी ने इसका प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जन सेवा केन्द्र स्थापित किये जाने के संबंध में बताया कि सहकारिता के माध्यम से जनपद में 38 जनसेवा केन्द्र स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए सभी तरह की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी हैं, जिन्हें जल्दी ही स्थापित कर दिया जायेगा।
समीक्षा बैठक में सहकारिता विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो केन्द्र खुल चुके हैं उनके अलावा भी जनपद में जहां भी जन औषधि केन्द्र खोले जाने की संभावनाएं हैं, उसकी भी संभावनाएं तलाशी जाएं।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों से माधो सिंह भण्डारी संयुक्त सहकारी खेती योजना के अन्तर्गत लेमनग्रास, फ्लोरीक्लचर, सब्जी उत्पादन एवं पोल्ट्री वैली परियोजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, सब्जी उत्पादन, पोल्ट्री वैली परियोजना, एमपैक्स मे कम्प्यूटराइजेशन किये जाने, पेट्रोल पम्पों व गैस गोदामों की स्थापना आदि के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा की तथा दिशा-निर्देश दिये।
