• January 3, 2026

रेल मंत्री से मिले सांसद, महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा

 रेल मंत्री से मिले सांसद, महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा

सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

12453/12454 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) स्टेशन पर ठहराव, बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन पुनः प्रारम्भ करने, प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन को टाटानगर, मुरी, रांची, लोहरदगा, डालटनगंज, गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने, रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18613/18614 एवं पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 23347/23348 का ठहराव मेराल रेलवे स्टेशन पर करने का आग्रह किया।

इसी तरह एलएचएस एवं आरयूआरबी निर्माण के लिए पलामू में लालगढ़ एवं पंजरीकला-विश्रामपुर प्रखंड, डाली-हैदरनगर, बुढ़वापीपर एवं बखारी डालटनगंज सदर, कजरात नावाडीह-हुसैनाबाद, लहर बंजारी-उंटारी रोड प्रखंड एवं गढ़वा में सोनपुरवा-गढ़वा, अहिरपुरवा-नगर उंटारी, कुम्भी-मेराल ब्लॉक में कराने की अपील की।

सांसद ने कहा कि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द उक्त कार्यों को किया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *