• December 26, 2025

महिला के सिर का मुंडन करते हुए वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

 महिला के सिर का मुंडन करते हुए वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला का रात में मोबाईल और टॉर्च की रोशनी में मुंडन किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।महिला अनुसूचित जनजाति समाज की है और वायरल वीडियो शुक्रवार रात की बताई जाती है।वायरल वीडियो में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए पुरुष को भी बांधकर रखा गया है।वायरल वीडियो के मुताबिक महिला का उस अधेड़ व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था और आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ा गया था।आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को एक पेड़ से बांध दिया।जिसके बाद टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में रात में महिला के सर का मुंडन किया गया।

वायरल वीडियो में मुंडन के दौरान संथाली भाषा में सिर मुंडवाने के कारण की व्याख्या करने के साथ महिला को लेकर कई आपत्तिजनक बात कही जा रही है।वीडियो का निर्माण कर स्थानीय लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो को डालकर वायरल कर दिया है।

शुक्रवार रात को हुई घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा रानीगंज थाना पुलिस को भी दी गई थी।सूचना पर शुक्रवार की देर रात रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। एएसआई जयराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे और दोनों को आदिवासी टोला से मुक्त कराकर रानीगंज थाना लाया था।

मामले में रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद महिला का सिर का हल्का सा मुंडन किया गया था।लोगों को समझा बुझाकर तत्काल शांत करा दिया था।लेकिन मामले में किसी के द्वारा थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।बावजूद इसके पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।हालांकि 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद थाना में मामला दर्ज नहीं किए जाने को लेकर पुलिसिंग पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *