• October 20, 2025

रामायण के सीता दीपिका चिखलिया “लक्ष्मण ” “सुनील लहरी” ने नवादा के मॉडर्न स्कूल में तुलसी जयंती महोत्सव का किया उद्घाटन

 रामायण के सीता दीपिका चिखलिया “लक्ष्मण ” “सुनील लहरी” ने नवादा के मॉडर्न स्कूल में तुलसी जयंती महोत्सव का किया उद्घाटन

नवादा ,11 अगस्त। मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा कुंतीनगर के प्रांगण में विगत वर्ष की भांति इस बार भी रविवार को आयोजित तुलसीदास जयंती महोत्सव में फिर से एक अविस्मरणीय इतिहास रचा गया, जिसमें विश्व प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण की सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया तथा लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी उपस्थित होकर तालियां पीट बाग हो गए । मॉडर्न स्कूल के 5000 छात्र-छात्राओं ने संगीत में रामायण पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दीपिका चिखलिया ने कहा कि देशभर के स्कूलों के ज्ञात इतिहास में प्रथम बार हिंदी साहित्याकाश के सूर्य गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के पावन अवसर पर एक साथ 5000 छात्र-छात्राओं ने श्रीरामचरितमानस का सामूहिक संगीतमय पाठ करके एक कीर्तिमान स्थापित किया। रामचरितमानस का संगीतमय पाठ करके इतिहास रचा है।

विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज के सौजन्य से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप में रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ की सीता दीपिका चिखलिया व “लक्ष्मण जी” की भूमिका निभाने वाले ” सुनील लहरी ” ने पधारकर कार्यक्रम की भव्यता के साथ-साथ दर्शकों एवं श्रीरामचरितमानस का पाठ करने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साह में चार चांद लगा दिया।

सुनील लहरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी प्रशंसा के पात्र हैं। आज विद्यालय का प्रांगण एक विशिष्ट आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। आज के उपभोक्तावादी समाज में ऐसे कार्यक्रमों की बहुत अधिक आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा हम विद्यार्थियों की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना का उन्नयन कर सकते हैं एवं उनमें सकारात्मक विचारों एवं नैतिकता का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम में 10 छात्र-छात्राओं ने मंच से एवं शेष सभी ने मंच के सामने पंडाल में बैठकर श्रीरामचरितमानस के बालकाण्ड अंतर्गत धनुषयज्ञ एवं राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद का संगीतमय गायन किया ।सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम का विधिपूर्वक शुभारंभ ममंगलदीप प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि दीपिका चिखलिया, श्री सुनील लहरी के साथ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार, डॉ शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। दीप-प्रज्ज्वलन के बाद प्रभु श्रीराम एवं गोस्वामी तुलसीदास की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण करने के पश्चात मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकगण एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मॉडर्न आकर अभिभूत हूँ। यह कार्यक्रम मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। ऐसा भक्तिमय कार्यक्रम करने के लिए उन्होंने विद्यालय-प्रबंधन की खूब सराहना की।

दोनों मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि धैर्यपूर्वक संघर्ष ही सफलता का मूलमंत्र है। मानव रूप में जन्म लेने पर ईश्वर को भी सुख-दुख एवं संघर्षों से जूझना पड़ा था। इसलिए इनसे भागने के बदले उसका सामना करने वाले बच्चे ही भविष्य में सफलता की नई इबारत लिखेंगे। इस दौरान उन्होंने रामायण धारावाहिक के शूटिंग के समय के कुछ यादगार किस्से भी साझा किए।

विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में पधारे दीपिका चिखलियाव सुनील लहरी का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आगमन से कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में अपूर्व उत्साह जाग गया है। आपने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर जो अनुग्रह किया है उसके लिए हम हृदय से आभारी हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *