• December 28, 2025

जयपुर में स्थापित होगी राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी

 जयपुर में स्थापित होगी राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी

राज्य सरकार उच्च शिक्षा में सुधार के लिए अहम फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सुधार एवं उन्मुखीकरण के लिए जयपुर में राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी स्थापित किये जाने की मंजूरी दी है।

राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं शिक्षकों के उन्मुखीकरण तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षणों के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थाओं से एमओयू किया जाएगा। प्रशिक्षणों का आयोजन एचसीएम-रीपा, आईजीपीआरएस, एचआरडीसी, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी विद्यापीठ-कनक भवन आदि संस्थानों में किया जाएगा।

अकादमी का भवन निर्मित होने तक इसका संचालन कनक भवन स्थित महात्मा गांधी विद्यापीठ-गांधी अध्ययन केन्द्र में किया जाएगा। शीघ्र ही अकादमी को सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत करवाया जाएगा एवं तब तक राजसेस के तहत इसका संचालन होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *