रैली की अनुमति नहीं देने पर रोडवेज कर्मचारियों की आम सभा
पुलिस प्रशासन की ओर से रैली की अनुमति नहीं देने पर राजस्थान रोडवेज के पांच श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे की ओर से शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश स्तरीय विशाल आम सभा की जायेगी।
राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा जयपुर प्रदेश संयोजक एम.एल. यादव ने बताया कि यह आम सभा कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा रोडवेज के उत्थान एवं कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिये वर्ष 2018 के चुनावी जन घोषणा पत्र में किये गये वादे पूरे नहीं करने एवं रोडवेज प्रबंधन द्वारा लगातार मांगों की अनदेखी करने के खिलाफ आयोजित की जा रही है। यह आम सभा
चौमू हाउस क्षेत्र में रोडवेज के मुख्यालय के बराबर स्थित हीरापथ पर पुराने जयपुर आगार के खाली पड़े परिसर में 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। इस आम सभा में प्रदेशभर से पांच हजार से ज्यादा सेवारत एवं सेवानिवृत कर्मचारी भाग ले रहे हैं। साथ ही आम सभा में संयुक्त मोर्चे की ओर से आगे के आंदोलन कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी। जिनमें 24 घंटे की हड़ताल भी शामिल हो सकती है।
