बिहार में राहुल की ‘वोट अधिकार यात्रा’, जनसभा में लालू-तेजस्वी भी शामिल
लखनऊ/ 17 अगस्त : राहुल गांधी की बड़ी रैली। बिहार में रविवार को राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के तहत आयोजित जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोर-जोर से ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा जनता को उनके वोट के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।
मंच पर दिखी महागठबंधन की ताकत
इस रैली की खास बात यह रही कि मंच पर लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर विपक्षी एकजुटता का संदेश दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है और बदलाव चाहती है।
भीड़ में गूंजे नारे
सभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। राहुल गांधी के भाषण के दौरान भीड़ ने कई बार ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर लहराकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। रैली में युवाओं और किसानों की भारी भागीदारी देखने को मिली।
राहुल का सीधा हमला
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और जनता का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है। राहुल ने युवाओं की बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए जनता से बदलाव लाने का आह्वान किया। उन्होंने साफ कहा कि “देश अब झूठ और अन्याय से चलने वाला नहीं है।”
लालू-तेजस्वी का भी बयान
लालू यादव ने कहा कि बिहार की धरती हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई की गवाह रही है। तेजस्वी यादव ने भी रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे उठाए और कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता सरकार से हिसाब मांगे। ख़बरों के अनुसार विशेषज्ञों का मानना है कि राहुल की यह यात्रा बिहार में आने वाले चुनावों का बिगुल है। रैली में महागठबंधन की ताकत और भीड़ ने साफ संकेत दे दिया है कि विपक्ष एकजुट होकर भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।