डुमरियागंज में आज जनसभा को संबोधित करेंगे रघुवर दास
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासम्पर्क अभियान में आज डुमरियागंज में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी जनसभा बांसी माघ मेला मैदान में दोपहर 12ः30 बजे होगी। जबकि दोपहर 01 बजे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जमाल सिद्धीकी के साथ बरही प्रताप नारायण इंटर कालेज, बांसगांव में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह आज अकबरपुर मुख्यालय माती में और जैना पैलेस रतनलाल, कानपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल 19 जून को भदोही व मछलीशहर (सु.) लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।






