जीत एजुकेशन के वार्षिकोत्सव में शिक्षकों का जमावड़ा

हुगली जिला और आस-पास के छात्र-छात्राओं को लंबे समय से कॉमर्स की शिक्षा दे रहे गैर सरकारी संस्थान जीत एजुकेशन कए वार्षिकोत्सव और शिक्षक दिवस समारोह में बुधवार को रिसड़ा के रविंद्र भवन में क्षेत्र के गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों का जमावड़ा हुआ। इस दौरान संस्था की ओर से कुछ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नृत्यकला का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के तौर पर मौजूद भोजपुरी लोक गायिका हेमा पाण्डेय ने अपने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष मोहन अदक और रिसड़ा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 11 की पार्षद और भाजपा नेता शशि सिंह झा भी उपस्थित हुईं। बुधवार अपराह्न शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर शाम समाप्त हुआ।
