• October 17, 2025

जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिया आवेदन

 जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिया आवेदन

जिले के जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख रजनी देवी पर पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तथा मत विभाजन को लेकर समय निर्धारित करने के लिए शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा आवेदन देते हुए समय निर्धारण की मांग की गई है।

आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल अधिकारी भागलपुर तथा पंचायती राज अधिकारी को भी दिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रखंड उपप्रमुख मोतीलाल मंडल, पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी, रेणु देवी, सेनापति राय, बेबी नाज, जयंत भूषण, अनिल रविदास सहित 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर हस्ताक्षर करते हुए बताया है कि वर्तमान प्रमुख जनता के विकास कार्य पर ध्यान नहीं देती हैं। केवल अपने निजी स्वार्थ के कार्यों का ध्यान देती हैं। निर्धारित समय पर पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाई जाती है। अगर कभी कभार बैठक होती है भी तो प्रमुख बैठक में समय पर नहीं पहुंचती है। पंचायत समिति अंतर्गत विकास कार्यों की जानकारी पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दी जाती है।

प्रखंड प्रमुख मनमाने ढंग से कार्य का वितरण एवं क्रियान्वयन करती है। प्रमुख अधिकतर समय कार्यालय से अनुपस्थित रहती है। साथ ही पंचायत समिति सदस्यों के विषय से अधिकार में भी बाधा डालती है। साथ ही प्रमुख द्वारा प्रखंड अधिकारी एवं कर्मचारियों से मिलकर निजी स्वार्थ में कार्य करने एवं पंचायत समिति सदस्यों का बात को अनसुना करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा कई बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने तथा मत विभाजन करने का पंचायत समिति सदस्यों ने मांग किया है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *