• December 28, 2025

युवती की मौत पर पिता ने कोतवाली में दी प्राथमिकी

 युवती की मौत पर पिता ने कोतवाली में दी प्राथमिकी

दून चिकित्सालय में युवती की मौत पर उसके पिता ने चिकित्सक व नर्स के खिलाफ गुरुवार को हत्या का मुकदमा दर्ज करने की कोतवाली में प्राथमिकी दी है।

दून चिकित्सालय में ग्राम समाल्टा ददौली तहसील कालसी निवासी गोपाल की पुत्री निशा की दून चिकित्सालय में मौत हो गयी थी। इस पर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता गोपाल ने कोतवाली में प्राथमिकी देते हुए बताया कि उसकी पुत्री निशा देहरादून में प्राइवेट जॉब करती थी। कुछ दिनों पहले उसको बुखार हो गया था फिर बुखार ठीक भी हो गया था। दो दिन पहले निशा को फिर से हल्का सा बुखार था और पेट भी ठीक नहीं था। उसने अपनी पुत्री को लेमहन हास्पिटल में भर्ती कराया।

हास्पिटल ने बेड की असमर्थता जतायी तो वह उसको लेकर दून हास्पिटल में आया। रात को उसको इमरजेंसी में दिखाने के लिए कहा गया। उस समय उसकी पुत्री पूर्ण तरह से ठीक थी और बातचीत रही थी। हल्का सा बुखार था। रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे एक नर्स आयी और उसने तीन दवाइयों को मिक्स करके एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन के लगाते ही लगभग पांच मिनट में उसकी बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी ।उसके हाथ पैर कर रंग बदलने लगा और मुंह की उल्टी व झाग निकलने लगा। पांच मिनट के अन्दर उसकी बेटी की मृत्यु हो गयी। उसने आरोप लगाया कि दून हास्पिटल प्रशासन ने उसकी बेटी के भर्ती होने के दस्तावेज गायब कर सकते हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी बदल सकते हैं, इसलिए उसकी बेटी का पोस्टमार्टम किसी दूसरे अस्पताल के डाक्टरों से कराया जाये। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *