पूरे देश में ऊर्जा भर देती है प्रधानमंत्री के मन की बात : कंवरपाल
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर बात हमेशा प्रेरणा देने वाली होती है। उनकी ‘मन की बात’ पूरे देश के लोगों में ऊर्जा भर देता है। उन्होंने कभी भी मन की बात कार्यक्रम में राजनीतिक बात नहीं की, बल्कि वे सामाजिक बातों को लेकर हर बार नया विषय लोगों के सामने लेकर आते हैं।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 108वें एपिसोड पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से समाज में काफी सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री के रविवार को इस कार्यक्रम को लेकर सभी देशवासियों में काफी उत्साह नजर आया। प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान से लेकर अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर पर देश से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट का नारा भी दिया। शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत आज अर्थ व्यवस्था के मामले में पांचवे नंबर है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को फिट रहने का संकल्प लेना है।विकसित भारत का सपना भी तभी साकार होगा।




