नए डिब्बे में कांग्रेस बेच रही पुराना सामान: नरोतम
प्रदेश सरकार द्वारा सता संभालते ही एक हजार से भी अधिक संस्थान बंद कर दिए गए। प्रदेश सरकार हर माह कर्ज ले रही है।यह भी कहा जा सकता है कि कर्ज के सहारे ही प्रदेश चल रहा है। आपदा के कारण जो त्रासदी आई उसके बाद जो सरकार को काम करने चाहिए थे वो नहीं हुए। बल्कि विपरीत काम होता रहा। मोदी ने जनधन के अंतर्गत सभी के खाते खुलवाए लेकिन कांग्रेस नेता कैश बांटते रहे जिसमें भाई भतीजा बाद हुआ। जो प्रभावित थे उन्हें राहत राशि नहीं दी गई ओर जिन्हे मामूली नुकसान पहुंचा उन्हें लाखों रुपए लुटाए गए।
भाजपा नेता नरोतम ठाकुर ने रविवार को कहा कि नरोगी में 14 जून को सड़क हादसा हुआ था जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने उस पुरानी बस की जगह नई बस लगाने का आरएम से लगातार आग्रह किया था लेकिन विभाग ने ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं की थी। ठाकुर ने कहा बड़ी हैरानी की बात है कहां बस चार महीने पहले शुरू की जानी चाहिए थी लेकिन सीपीएस महोदय बस चलाए जाने से पूर्व पूजा कर रहे हैं हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं। न यह बस पहली बार चली न तो सड़क मार्ग नया बना है।
ठाकुर ने कहा यह केसा व्यवस्था परिवर्तन है पहले बसें चलती थी अब नहीं चल रही। पहले एक बार उद्घाटन हुआ करता था। अब दो बार उद्घाटन किए जा रहे। पहले बदले की भावना से काम नहीं होता था अब हो रहे हैं। अस्पताल में अंदर की दुकानों को बाहर निकाल लिया ओर कहा यहां मुफ्त दवाइयां मिल रही हैं। कांग्रेस द्वारा बड़े ही हास्यास्पद कार्य किए जा रहे हैं
उन्होंने कहा ब्यूरोक्रेसी समन्वय बैठाकर लाडा का पैसा बांटते थे लेकिन लाडा का चेयरमैन सीपीएस को बना दिया गया जिससे भेदभाव होने की आशंका बनी हुई है।
उन्होंने कहा क्रेशर बंद करने का आनन फानन में निर्णय ले लिया गया जिससे सरकारी कामों की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। आम जन मानस रेत बजरी के न मिलने से परेशान हैं।
ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार ने कोई नया काम किया हो तो बताएं। भाजपा द्वारा शुरू किए गए कार्यों को अपना बता रहे हैं। पुराने कामों को टूटने पर बना लिया, कहीं बेली ब्रिज लगा लिया तो हरी झंडी दिखा रहे हैं। ठाकुर ने स्पष्ट किया कि पुराने समान को नए डब्बे में डालकर बेचना बंद करे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अगर इसी प्रकार कार्य करती रही तो भाजपा कांग्रेस का घेराव करेगी ओर उग्र आंदोलन करेगी।